Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeतकनीकमोबाइल पर डेटा का खर्च कम करने के 7 आसान तरीके

मोबाइल पर डेटा का खर्च कम करने के 7 आसान तरीके

अनलिमिटेड डेटा प्लान महंगे होने की वजह से ज्यादातर स्मार्टफोन यूजर लिमिटेड डेटा प्लान ही

लेते हैं। मगर अक्सर यह चिंता सताती है कि डेटा खत्म न हो जाए। मगर हम दे रहे हैं आपको ऐसे

टिप्स, जिनपर अमल करके आप डेटा की बचत कर सकते हैं और आपका डेटा प्लान पूरा महीना

निकाल देगा। आगे जानें, कौन से हैं वे तरीके, जिनकी मदद से आप ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन पर डेटा की

खपत कम कर सकते हैं…

क्रोम में डेटा कंप्रेशन इस्तेमाल करें

स्मार्टफोन पर वेब ब्राउजिंग में बहुत ज्यादा डेटा खर्च होता है। बहुत सारी वेबसाइट्स हेवी होती हैं

और ज्यादा डेटा तो उनमें आने वाले विज्ञापनों को लोड करने में खर्च हो जाता है। आप क्रोम में डेटा

कंप्रेशन फीचर के जरिए कम डेटा खर्च कर सकते हैं। इस फीचर के ऐक्टिवेट होने के बाद गूगल

वेबसाइट्स और ब्राउजर के बीच होने वाले डेटा ट्रांसफर को खुद मैनेज करता है और ज्यादा बचत

करता है। क्रोम ओपन करें और 3 डॉट्स वाले मेन्यू पर टैप करें। यहां से सेटिंग में जाएं। यहां पर

आपको डेटा सेवर का ऑप्शन दिखेगा। इसे सिलेक्ट करें। अब आपका ब्राउजर कम डेटा इस्तेमाल करेगा।

बैकग्राउंड डेटा बंद करें..

बहुत सारे ऐप ऐसे हैं, जो लगातार डेटा इस्तेमाल करते रहते हैं। जिस वक्त स्मार्टफोन इस्तेमाल नहीं

किया जा रहा होता, उस वक्त भी वे नोटिफिकेशंस वगैरह पाने और हर चीज अपडेटेट रखने के लिए

इंटरनेट से जुड़े रहते हैं। जरूरी नहीं है कि सभी ऐप को इस तरह ऐक्टिव रखा जाए। आप काम के

ऐप्स के अलावा अन्य ऐप्स को जररूत के हिसाब से बैकग्राउंड में भी डेटा इस्तेमाल करने से रोक

सकते हैं। इसके लिए सेटिंग में जाएं, डेटा यूसेज सिलेक्ट करें और जिस ऐप को डेटा इस्तेमाल करने

से रोकना है, उसे सिलेक्ट करें। इसके बाद रेस्ट्रिक्ट एप्प बैकग्राउंड डेटा लेबल को ऑफ कर दें।

ऐप्स को वाई-फाई पर अपडेट करें..

ऐप्स को कभी भी सिम कार्ड के नेटवर्क पर अपडेट न करें। हमेशा किसी वाई-फाई नेटवर्क पर जाने

के बाद ही ऐप अपडेट करें। ऐसा करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर ऑटो अपडेट फीचर

ऑफ करना होगा। गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और सेटिंग पर टैप करें। यहां पर आपको ऑटो अपडेट

एप्प बटन दिखाई देगा। यहां ऑटो अपडेट एप्प ओवर वाई फाई ओनली ऑप्शन सिलेक्ट करें।

ऑनलाइन विडियो और म्यूजिक..

स्ट्रीम करने में बहुत ज्यादा डेटा खर्च होता है। मोबाइल डेटा पर यह

सब करने से बचें। आप अपने फोन पर ही विडियो या म्यूजिक स्टोर कर सकते हैं। फिर भी आपको

स्ट्रीमिंग करनी ही है तो स्ट्रीमिंग क्वॉलिटी लो रखें।

काम के कॉन्टेंट को कैश करके रखें..

कुछ ऐसे ऐप्स हैं, जो डेटा को मोबाइल पर ही कैश (एक तरह से स्टोर) रखने में मदद करते हैं। जैसे

कि गूगल मैप्स और गूगल प्ले। वाई-फाई नेटवर्क में जाने पर ज्यादा से ज्यादा डेटा कैश करने की

कोशिश करें। इससे आप उसे बाद में इस्तेमाल कर पाएंगे और मोबाइल डेटा भी खर्च नहीं होगा।

अकाउंट सिंक सेटिंग्स चेक करें..

रियल टाइम सिंकिंग और पुश नोटिफिकेशंस वैसे तो बहुत काम की होती हैं, मगर इनके लिए

स्मार्टफोन लगातार नेट के जरिए कॉन्टेंट चेक करता रहता है। इसमें बहुत सा डेटा खर्च होता है।

बेहतर होगा कि आप अकाउंट सिंक सेटिंग को जरूरत के हिसाब से ही अजस्ट करें। इसके लिए

सेटिंग में जाकर एकाउंट्स में जाएं और सिंक के लिए उन्हीं सर्विसेज को चुनें, जिनकी पुश

नोटिफिकेशन या सिंकिंग जरूरी है।

डेटा मैनेजमेंट ऐप डाउनलोड करें..

डेटा मैनेजमेंट ऐप्स से भी आप डेटा बचा सकते हैं। ये ऐप्स डेटा को कंप्रेस करते हैं और 50 फीसदी

तक सेविंग कर सकते हैं। ये कुछ ऐप्स को डेटा ऐक्सेस करने से भी रोक देते हैं। आप ओपेरा मैक्स

या सीएम डेटा मैनेजर जैसे ऐप ट्राई कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments