दोहा, 21 अप्रैल । जधानी सना में एक बाजार और आवासीय क्षेत्र पर अमेरिकी हवाई हमलों में कम से कम 12 लोग मारे गए और 30 अन्य घायल हो गए है। शिया आंदोलन अंसार अल्लाह (हौथी) के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। यमन के अल मसीराह प्रसारक द्वारा रिपोर्ट किए गए एक बयान में मंत्रालय ने कहा, प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार बाजार और फरवा जिले के खिलाफ अमेरिकी आक्रमण के परिणामस्वरूप मरनेवालों की संख्या 12 लोगों तक पहुंच गई है और 30 अन्य घायल हो गए हैं। मंत्रालय के अनुसार एम्बुलेंस और नागरिक सुरक्षा दल हमलों में नष्ट हुए घरों के मलबे के नीचे पीड़ितों की तलाश जारी रखे हुए हैं। इससे पहले अमेरिकी विमानों ने यमन के पश्चिमी प्रांत अल हुदैदाह में रस ईसा तेल बंदरगाह पर हमला किया था जिसमें 80 लोग मारे गए थे और 150 से अधिक लोग घायल हुए थेजिनमें से अधिकतर बंदरगाह कर्मचारी और डाक कर्मचारी थे।
यमन के सना में अमेरिकी हवाई हमलों में बारह लोगों की मौत
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

