खंदौली में यमुना एक्सप्रेस-वे पर कार ने सोमवार रात डेढ़ बजे चार लोगों को रौंद दिया। दुर्घटना में कैंटर चालक और कार सवार तीन लोगों की मौके पर मृत्यु हाे गई। पुलिस के अनुसार घटना रात डेढ़ बजे की है। खंदौली में 161 किलोमीटर पर ट्रक और कैंटर में टक्कर हो गई थी। जिससे कैंटर ओवरटेकिंग लेन में आ गया। कैंटर का चालक केबिन से निकलकर एक्सप्रेस-वे पर खड़ा था। इसी दौरान गोरखपुर से नोएडा जा रहे कार सवार लोग दुर्घटना वाहन को देखने के लिए रुक गए। इस बीच पीछे से आती तेज रफ्तार कार ने कैंटर चालक समेत चार लोगों को रौंद दिया। चारों की मौके पर मृत्यु हाे गई।पुलिस के अनुसार दिल्ली के नंबर की कार के मालिक लौनी गाजियाबाद के अनिल कुमार सिंह हैं
यमुना एक्सप्रेस-वे पर कार और कैंटर की टक्कर चार लोगों की मौत..
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

