करनाल : एक युवक की जलने से मौत हो गई। युवक का शव उसके बिस्तर पर ही जला पड़ा हुआ था। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर एफएसएल टीम को बुलाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। मृतक की पहचान 32 वर्षीय रोशन के रूप में हुई है। रोशन शुक्रवार रात को घर आकर अपने कमरे में सो गया। सुबह जब उन्होनें देखा तो उसकी जलकर मरने से मौत हो चुकी थी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि माचिस की तिल्ली से उसके बिस्तर में आग लगी है। उसका बिस्तर पूरी तरह जला हुआ था।पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

