पानीपत: युवक ने जहरीला पदार्थ निगलकर जीवन समाप्त कर लिया। परिजनों का आरोप है कि मामा से 70 लाख रुपए के लेनदेन के चलते उनके बेटे ने यह कदम उठाया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं आरोपी मामा-मामी व परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने मामला दर्ज कर लिया है। मृतक की पहचान खैल बाजार निवासी 35 वर्षीय दीपांशु छाबड़ा के रूप में हुई है।
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

