इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल 28 मई । थाना राजोंद क्षेत्र में एक युवती को रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले की जांच थाना राजोंद पुलिस के एसआई रमेश चंद्र की टीम द्वारा करते हुए आरोपी जिला भिवानी के गांव बहल निवासी हितेश को काबू कर लिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव सेरधा निवासी राजेश कुमार कि शिकायत अनुसार अलेवा जिला जींद निवासी रामनिवास कैंचुआ खाद बनाने का बिजनेस करता है। अगस्त 2024 में उसकी पहचान रामनिवास के साथ हुई थी, फिर उनकी आपस में दोस्ती हो गई थी। एक दिन वे साथ बैठे हुए थे। उसी समय उसकी भांजी का कॉल आया और उसने कहा कि वह बीए पास कर चुकी है और नौकरी करना चाहती है। इस पर रामनिवास ने कहा कि उसकी जान पहचान भिवानी निवासी हितेश से है जो युवाओं को नौकरी दिलाता है। उसे कहकर वह लड़की को रेलवे में टिकट कलेक्टर की नौकरी दिला देगा। उन्होंने इस पर हामी भर दी। फिर आरोपियों ने उससे लड़की को नौकरी लगवाने के नाम पर दो बार में 78 हजार रुपए ले लिए और कहा कि 1 महीने के अंदर ही आपकी भांजी को रेलवे में नौकरी लगवा देंगे। अगर नौकरी नहीं मिली तो पैसे वापस कर देंगे। काफी इंतजार के बाद भी जब आरोपियों ने उसकी भांजी को नौकरी नहीं दिलाई तो उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे। रुपए मांगने पर आरोपियों ने धमकी दी कि अगर उनके पास दोबारा फोन किया तो अंजाम बहुत बुरा होगा। जिस बारे थाना राजौंद में मामला दर्ज कर लिया गया। मामले में पहले ही आरोपी रामनिवास को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी हितेश के कब्जे से 9 हजार रुपए बरामद किए गए। आरोपी को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
युवती को नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


