हरियाणा प्रदेश / कैथल । आज आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती जिला अध्यक्ष जगमग मटौर की अध्यक्षता में कार्यकताओं के साथ मनाई। जगमग मटौर ने कहा कि यह दिन हमें उस महान विभूति के असाधारण जीवन और उनके द्वारा राष्ट्र निर्माण में दिए गए अमूल्य योगदान की याद दिलाता है। डॉ. अम्बेडकर, एक न्यायविद, अर्थशास्त्री, समाज सुधारक और राजनीतिज्ञ थे। उन्होंने भारतीय संविधान के निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री बने। वे दलितों और अन्य वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे और उन्होंने सामाजिक समानता और न्याय के लिए अथक प्रयास किए। बाबा साहेब ने शिक्षा के महत्व को समझा और इसे सामाजिक परिवर्तन और कमजोर वर्गों के सशक्तिकरण का एक शक्तिशाली उपकरण माना। उन्होंने सभी के लिए शिक्षा के अवसरों को सुनिश्चित करने के लिए काम किया।मास्टर सतबीर गोयत ने कहा कि बाबा साहब की जयंती पर हम उनके आदर्शों को अपनाने और एक ऐसे राष्ट्र के निर्माण के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लेते हैं जो सामाजिक सद्भाव और समानता की भावना का प्रतीक हो। हम सभी को डॉ. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। इस मौके पर वरिष्ठ नेता अमरीक मोर, राजबीर सिंह, बजिंद्र चंदाना, रमेश, महिला नेत्री संध्या, साधु राम कौलेखां, जरनैल सिंह, जयप्रकाश, राजेश, राजेंद्र मान सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
युवाओं को बाबा साहेब के दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए : अध्यक्ष जगमग मटौर
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


