इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल,7 मई : इंदिरा गांधी पीजी महिला महाविद्यालय कैथल की प्राचार्या प्रभारी डॉ. आरती गर्ग ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति तथा कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देशों एवं पत्र संख्या एसीएम-आई/एमए/24/5591-5656 के संदर्भ में स्नातक डिग्री के द्वितीय वर्ष के सभी संकायों की सभी छात्राओं के लिए इंटर्नशिप अनिवार्य कर दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो छात्राएं निर्धारित समय सीमा में इंटर्नशिप पूर्ण नहीं करेंगी और आवश्यक दस्तावेज कॉलेज में जमा नहीं करवाएंगी, उन्हें डिग्री प्रदान नहीं की जाएगी। अत: सभी संकायों की द्वितीय वर्ष की छात्राओं को निर्देशित किया जाता है कि वे समय रहते अपनी इंटर्नशिप की योजना बनाएं, उसे पूर्ण करें तथा सभी आवश्यक दस्तावेज निर्धारित समय पर महाविद्यालय में जमा करवाएं। प्राचार्या ने कहा कि यह निर्णय छात्राओं के सर्वांगीण विकास एवं व्यावसायिक दक्षता को बढ़ावा देने हेतु लिया गया है। छात्राएं इस प्रक्रिया को गंभीरता से लें और समय पर सभी आवश्यक कार्रवाई पूरी करें, अन्यथा वे स्वयं उत्तरदायी होंगी।


