नई दिल्ली, 23 मई । दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (डीएमआरसी) ने रविवार को कुछ मेट्रो लाइनों की सेवाएं एक घंटे पहले, सुबह 06 बजे से शुरू करने का फैसला किया है। यह व्यवस्था संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए की गई है।डीएमआरसी के अनुसार आमतौर पर रविवार को मेट्रो सेवाएं सुबह 07 बजे शुरू होती हैं, लेकिन इस परीक्षा को ध्यान में रखते हुए लाइन-7 (पिंक लाइन), लाइन-8 (मैजेंटा लाइन) और लाइन-9 (ग्रे लाइन) पर मेट्रो ट्रेनों की शुरुआत सुबह 6 बजे से की जाएगी।डीएमआरसी ने स्पष्ट किया कि अन्य सभी मेट्रो लाइनों पर मेट्रो सेवाएं रविवार के सामान्य समयानुसार यानी सुबह 7 बजे से ही शुरू होंगी। इस निर्णय से हजारों यूपीएससी परीक्षार्थियों को समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने में मदद मिलेगी। डीएमआरसी ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले समय की पुष्टि कर लें और समय से पहले स्टेशन पर पहुंचें।
यूपीएससी परीक्षा के चलते इस रविवार दिल्ली मेट्रो की तीन लाइनों पर सेवाएं सुबह 6 बजे से होंगी शुरू..
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

