इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 28 मई । कैथल। डीसी प्रीति ने कहा कि आगामी 21 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। योग से संबंधित आयोजनों में योग के बारे में जानकारी देकर लोगों को जागरूक करें। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि योग जीवन का भाग ही नहीं बल्कि योग जीवन जीने का एक तरीका है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए योग दिवस को लेकर होने वाले आयोजनों में योग के महत्व की जानकारी लोगों तक पहुंचाई जाए। डीसी प्रीति बुधवार को मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा ली गई सभी डीसी के साथ वीसी के माध्यम से बैठक के बाद अधिकारियों को संबोधित कर रहीं थीं। लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में डीसी प्रीति ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर इस बार एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग के आधार पर ही सभी कार्यक्रम हों। ट्रेनिंग शेड्यूल के दौरान प्रशिक्षक इस बात का ध्यान रखें कि उनके द्वारा कही जा रही बात लोगों तक पहुंच रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी संगोष्ठी का आयोजन किया जाए, उसमें योग को लेकर लाभ विशेष की जानकारी दी जाए। आजकल के जीवन में खान-पान, रहन-सहन के दौरान यदि लोग ज्यादा देर बैठ रहे हैं तो वे किस तरह की योग क्रियाएं करके अपने स्वास्थ्य को बना कर रख सकते हैं, या फिर कोई अन्य परेशानी हो तो लोग कैसे योग से ठीक हो सकते हैं। इस संबंध में चर्चा करें और लोगों तक संदेश पहुंचाएं। डीसी ने कहा कि योग संगोष्ठी हो, मैराथन हो या फिर फाइनल रिहर्सल, लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी होनी चाहिए। इस बार मैराथन का आयोजन गुहला-चीका में किया जाएगा। नगर पालिका सचिव सुनिश्चित करें कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन सभी पार्काें में लोग योग करें। जिला परिषद डिप्टी सीईओ सुनिश्चित करें कि जिले के सभी 277 गांवों में योग हो। किसी न किसी तरह से सभी गांवों तक योग की जानकारी पहुंचे और लोग इसमें भागीदारी सुनिश्चित करें। जिला व ब्लॉक स्तर पर सामाजिक संस्थाओं सहित सभी लोगों को योग के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम अपने-अपने खंड के नोडल अधिकारी रहेंगे।जिला योग अधिकारी डा. शकुंतला दहिया ने अब तक की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर आरटीए सचिव गिरीश, पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी ईश आर्य, महिला राज्य प्रभारी अमर राविश, प्रदेश महामंत्री अशोक मित्तल, बच्चन सिंह, जसबीर सिंह, डिप्टी सीईओ जिला परिषद रीतू लाठर, डीआईपीआरओ नसीब सैनी, आयुष विभाग से पूजा, डा. राजेंद्र सिंह व अन्य मौजूद थे।
योग दिवस समारोह में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करवाएं अधिकारी-डीसी प्रीति
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


