इंडिया गौरव, राहुल सीवन। योग को जन-जन तक पहुंचाने और विशेष रूप से सूर्य नमस्कार अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने पर पतंजलि योग समिति के कैथल जिला प्रभारी आचार्य हरिओम को हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा पंचकूला स्थित इंद्रधनुष स्टेडियम में सम्मानित किया गया। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उन्हें योग जागरूकता, प्रशिक्षण और समाज में सकारात्मक ऊर्जा के प्रसार हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। आचार्य हरिओम ने बताया कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि जीवन को संतुलित, स्वस्थ और सात्विक बनाने की श्रेष्ठ जीवनशैली है। योग से तन, मन और आत्मा में समरसता आती है, जो जीवन को शांति और सफलता की दिशा में ले जाती है। उन्होंने कहा कि नियमित योग अभ्यास से मनोबल मजबूत होता है, विचारों में शुद्धता आती है और जीवन में आत्मविश्वास, अनुशासन और स्थिरता का संचार होता है। उन्होंने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है, जिसे आज संपूर्ण विश्व स्वीकार कर चुका है। उन्होंने बताया कि सूर्य नमस्कार जैसे अभ्यास न केवल शारीरिक लचीलेपन और ऊर्जा का संचार करते हैं, बल्कि मानसिक शांति और एकाग्रता भी प्रदान करते हैं। योग आज विश्व का दिशा-दर्शक बन चुका है और भारत के ऋषियों द्वारा प्रदत्त यह परंपरा हमारी गौरवशाली धरोहर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया यह सम्मान न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह हर उस व्यक्ति के समर्पण को मान्यता देता है जो योग को घर-घर पहुंचाने में लगा हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि इस भव्य समारोह में राज्यभर से 11 अन्य कर्मठ सेवकों को भी योग और स्वास्थ्य क्षेत्र में उनके योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आचार्य हरिओम ने संकल्प लिया कि वे आगे भी पूरी निष्ठा और समर्पण से योग की अलख जगाते रहेंगे और समाज के हर वर्ग को इस चमत्कारी साधना से जोड़ने का कार्य निरंतर करते रहेंगे। इस अवसर पर उनके साथ योग सहायक सत्यवान व अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
योग सेवा के समर्पित प्रहरी आचार्य हरिओम को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


