केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल के जन्मदिवस पर ढांड में आयोजित हुआ मनोहर रक्तदान शिविर..
कैथल, 5 मई। विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि रक्तदान करना एक महान सेवा है। रक्तदान का महत्व बहुत गहरा और मानवीय है। यह न केवल दूसरों की जिंदगी को बचाता है, बल्कि समाज में एकता, सहानुभूति और जिम्मेदारी की भावना को भी मजबूत करता है। इसलिए प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए ताकि जरूरतमंद रोगियों को उनकी आवश्यकता अनुसार रक्त देकर उनका जीवन बचाया जा सकें।विधायक सतपाल जांबा सोमवार को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल के 71वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर राधा कृष्ण धर्मशाला ढांड में आयोजित मनोहर रक्तदान शिविर में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उनके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और राष्ट्रहित में निरंतर सक्रिय योगदान की कामना की। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से हमारे शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। हमें अपने जन्म दिवस पर या अन्य शुभर अवसर पर रक्तदान शिविरों आयोजन करके जरूरतमंद व्यक्ति को रक्त उपलब्ध करवाकर उनका जीवन बचाने के लिए प्रयास करना चाहिए। रक्तदान करने से हमें विभिन्न प्रकार के लाभ प्राप्त होते है, जैसे वजन घटाने में मदद करता है, रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाता है, हद्वय रोग के खतरे को कम करता है। उन्होंने नौजवानों से अपील करते हुए कहा कि वर्ष में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए ताकि जरूरतमंद रोगियों को शुद्घ रक्त उपलब्ध करवाया जा सकें। उन्होंने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान कर रहे रक्तदाताओं को बैज लगाकर एवं रक्त प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पौधा रोपण भी किया गया। जिसके तहत 71 पौधे लगाए गए।


