जीवन में सबका कल्याण करने वाली है शिव महापुराण कथा : रणदीप सुरजेवाला
श्री खाटू श्याम एवं सालासर सेवा समिति कैथल एवं रेजिडेंटस वेलफेयर एसोसिएशन हुडा सेक्टर 20 द्वारा आयोजित श्री शिव महापुराण कथा में पहुंचे रणदीप सुरजेवाला
कैथल, 11 अगस्त lश्रावण महीने के उपलक्ष्य में श्री खाटू श्याम एवं सालासर सेवा समिति कैथल एवं रेजिडेंटस वेलफेयर एसोसिएशन हुडा सेक्टर 20 द्वारा आयोजित कथा ब्यास श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर यमुनापुरी जी महाराज के सानिध्य में 7 दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला पहुंचे। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रांगण में कथा ब्यास श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर यमुनापुरी जी महाराज ने अपने प्रवचनों व मनमोहक भजनों से समा बाँध दिया। श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर यमुनापुरी जी महाराज का आशीर्वाद लेते हुए बतौर मुख्यातिथि रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कथा सुनने पहुंचे श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा भोलेनाथ देवों के देव महादेव हैं। जो भी व्यक्ति खुले मन से बगैर किसी कुंठा के महादेव के चरणों में शीश झुकाता है भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद उनपर सदैव बना रहता है व भोलेनाथ उनकी मनोकामना बिल्कुल पूरी करते हैं। यह शिव महापुराण कथा जीवन में सबका कल्याण करने वाली है। शिव महापुराण कथा केवल एक कथा ही नहीं बल्कि साक्षात परमात्मा है। जीवन में एक नए संचार व उमंग को पैदा करती है।

