Monday, December 8, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedरणदीप सुरजेवाला की मदद से रूस से भारत आएगा रवि का शव...

रणदीप सुरजेवाला की मदद से रूस से भारत आएगा रवि का शव भाजपा सरकार ने नहीं कोई मदद, सुरजेवाला ने रवि के पिता का DNA टेस्ट करवाकर अम्बेसी में पहुंचाई रिपोर्ट ..

भाजपा सरकार ने नहीं कोई मदद, सुरजेवाला ने रवि के पिता का DNA टेस्ट करवाकर अम्बेसी में पहुंचाई रिपोर्ट 
कैथल l हरियाणा प्रदेश में बेरोजगारी का भयंकर आलम इस बात का सबूत है कि आज हरियाणा का युवा जमीन बेचकर विदेशों में जाने को मजबूर है। एजेंटो के चक्कर में फंसकर विदेशों में मौत का ग्रास बन रहे हैं। मटौर गाँव के 6 बच्चों सहित 1 फतेहाबाद और 1 करनाल का नौजवान पिछले 6 महीनों से रूस में फंसे हुए हैं, जिन्हे रूस आर्मी में जबरदस्ती भर्ती किया गया, उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है, पीटा जा रहा है जिनमें से मटोर निवासी रवि की पिछले दिनों हत्या भी हो चुकी है। बच्चों की रिहाई के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव व सांसद ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र भी लिखा और उन्हें सकुशल भारत लाने की अपील भी की। लेकिन भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। नतीजा ये रहा कि भाजपा सरकार की लापरवाही के कारण मटोर निवासी रवि को अपनी जान देकर खामियाजा भुगतना पड़ा। 
पिछले सप्ताह रवि के परिजन व ग्रामवासी कलायत से कांग्रेस नेत्री श्वेता ढुल के साथ रणदीप सुरजेवाला से मिले और बच्चे का शव भारत लाने के लिए उनसे मदद मांगी। रणदीप सुरजेवाला ने तुरंत प्रभाव से रवि के पिता का DNA टेस्ट करवाकर अम्बेसी में रिपोर्ट भेजी। अब सुरजेवाला की मदद से रवि का शव मटोर पहुंचेगा। सभी ग्रामवासियों व परिजनों ने इस मदद के लिए रणदीप सुरजेवाला का धन्यवाद भी किया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments