भाजपा व मोदी सरकार जब जब डरती है,
तब तब ED-CBI-इन्कम टैक्स को आगे करती है।
भाजपा की नफरत फैलाने, समाज को बांटने, संविधान तोड़ने की राजनीति को देश की जनता ने आईना दिखाया। 400 पार कहने वालों को 240 पर लाकर खड़ा कर दिया।भाजपा का एक ही नारा, समाज को बांटो और सत्ता पाओ।हरियाणा की जनता विधानसभा चुनावों में भाजपा सरकार को बाहर का रास्ता दिखाएगी, अबकी बार कांग्रेस 70+ सीट जीतकर आएगी।

