पार्टी कार्यकर्ताओं के साथपूर्व विधायक लीला राम.. बोले : सुरजेवाला जनता का नहीं ट्विटर का नेता है
हरियाणा प्रदेश / कैथल 06 अप्रैल : पूर्व विधायक लीलाराम ने रणदीप सुरजेवाला पर निशाना साधते हुए कहा कि सुरजेवाला जब सत्ता में थे तो उन्होंने हल्का कैथल को विकास की बजाय विनाश की ओर धकेला। लीलाराम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक पार्टी नहीं बल्कि यह लुटेरों का एक गिरोह है जिन्होंने देश और प्रदेश को जमकर लूटा है। अपने आपको विकास पुरुष बताने वाले सुरजेवाला ने कैथल हलके में विनाश के सिवाय कुछ नहीं किया। अपने निवास पर कार्यकर्ताओं से बात करते हुए लीला राम ने कहा कि सुरजेवाला ने कैथल के लिए कोई भी अच्छा कार्य नहीं किया। पूर्व विधायक ने कहा कि रणदीप सुरजेवाला ने कैथल शहर में जितने भी सीवरेज बिछाए इसके ठेकेदारों ने मोटा कमीशन खाकर बिना लेवल के सीवरेज लाइन बिछा दी जिसका खामियाजा आज भी कैथल के लोग भुगत रहे हैं। इसके साथ ही पर्ची और खर्ची लेकर के अपने चहेतों को उच्च पदों पर बैठाने का काम रणदीप सुरजेवाला ने किया है जबकि गरीब किसान मजदूर का बेटा आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार में घर बैठे ही नौकरी लग रहा है। लीलाराम ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी जब भी कोई अच्छा काम करती है तो उसके खिलाफ बोलने का काम करता है। ये वही सुरजेवाला है जो वक्फ बोर्ड के खिलाफ लोकसभा में वोटिंग करके आया है क्योंकि वक्फ बोर्ड की जमीनों पर कांग्रेस के लुटेरों ने कब्जे किए हुए हैं और ये लोग वो जमीनों को इस्तेमाल कर रहे हैं। लीलाराम ने कहा कि सुरजेवाला ट्वीट ट्वीट करने वाला ट्विटर नेता है जो न तो कभी जनता के सुख दुख में शामिल होता है और न ही लोगों को मिल पाता है। कैथल हल्के के लोगों को मिलने के लिए कई कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता है। इस मौके पर उनके साथ रामकुमार नैन, हरपाल शर्मा क्योडक़, नरेश मित्तल, कृष्ण मित्तल, गोपाल सैनी, सतबीर भारद्वाज, धीरेन्द्र क्योडक, सुभाष शर्मा, सुरेंद्र वाल्मीकि, पम्मी गागट, हरेंद्र मानस, लोकेंद्र मानस, राम सिंह, जसवीर सरपंच क्योडक, विक्रम सरपंच, जागर सरपंच, विकास कठवाड़, सत्तू कठवाड़, कुशलपाल सेन भी उपस्थित रहे।


