Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशराइस मिल में लगी आग से करोड़ों की जीरी, चावल व बारदाना...

राइस मिल में लगी आग से करोड़ों की जीरी, चावल व बारदाना जलकर राख

फायर बिग्रेड की 8 गाडिय़ां और 3 जेसीबी मशीनें रात भर करती आग बुझाने के प्रयास…

इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 03 मई : निकटवर्ती गांव बरोट में बीती रात करीब 9 बजे जीविशा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड में बिजली के शॉट सर्किट से आग लग गई जिससे करोड़ों रुवए की जीरी, चावल व बारदाना जलकर स्वाह हो गया। आग की लपटों की आंच 100 फुट दूर तक महसूस की गई। मिल मालिक अमरजीत छाबड़ा के अनुसार इस आग से पांच से छह करोड़ का नुकसान हुआ है। आग इतनी भंयकर थी कि फायर बिग्रेड की आठ गाडियां रात भर आग पर काबू पाने में जुटी रही। वहीं 3 जेसीबी मशीनों द्वारा गोदाम की दीवारों को गिराया गया। आगजनी की सूचना पाकर ढांड के नायब तहसीलदार अचिन स्टाफ सहित मौके पर पहुंचे और सहायता कार्यों में जुटे। मौके पर पटवारी भूप सिंह, ढांड पुलिस के एएसआई बलजोर सिंह व 7-8 पुलिसकर्मी तैनात रहे। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए मौके पर एंबुलेंस भी पहुंची। नायब तहसीलदार अचिन ने बताया कि जैसे ही उन्हें जैसे ही अगजनी की सूचना मिली वे मौके पर पहुंचे और इसके बाद में संबंधित विभाग को सूचना दे दी गई। आगे की कार्यवाई की जा रही है, रात 11 बजे एक्सियन पूंडरी को फोन कर रुरल फीडर लाईट चलवाई गई जिससे फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों को बिना रुके पानी मिलता रहा व आग पर काबू पाने में काफी सहायक रही। मिल में लगी आग के कारण हुए नुकसान के बारे में जानकारी देते हुए मील मालिक अमरजीत छाबड़ा ने बताया कि अगजनी के कारण उनका करोड़ा का नुकसान हो गया है। इसमे उनकी बासमती जीरी व चावल  बारदाना सभी व गोदाम इत्यादि तकऱीबन 5-6 करोड़ का माल जलकर राख हो गई इस सब में उन्होंने कहा की यह भी परमात्मा का शुक्र है कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है

सीवन, ढांड, पूंडरी, राजौंद, कलायत से भी बुलाई फायर बिग्रेड की गाडियां

इस बारे में जब फायर आफिसर उत्कर्ष से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जैसे ही आग लगने की सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे। मौके पर जाकर देखा तो आग ज्यादा फैल रही थी। इसके बाद उन्होंने आसपास के स्टेशन सीवन, ढांड, पूंडरी, राजौंद, कलायत पर फोन किया और वहां से फायर बिग्रेड की गड्यिों को बुलाया गया। विभाग की आठ गाडियों ने पूरी रात लगातार आग बुझाने का काम किया। आग ज्यादा लगी होने के कारण जेसीबी मशीन की मदद से दीवारों को भी गिराया गया। फायर आफिसर उत्कर्ष बताया कि गनीमत यह भी रही कि उन्हें आग बुझाने के लिए पानी राइस मिल के बाहर ही मिल गया जिससे उन्हें आग बुझाने में काफी आसानी रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments