Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशराजकीय आईटीआई कैथल में मनाया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस

राजकीय आईटीआई कैथल में मनाया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस

इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल । राजकीय आईटीआई कैथल में बुधवार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान के अधीक्षक सोहन लाल तथा महिला आईटीआई के प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड युवा समन्वयक अधिकारी वर्ग अनुदेशक शमशेर मलिक ने की। कार्यक्रम के तहत पोस्टर मेकिंग तथा भाषण प्रतियोगिता करवाई गई। पोस्टर मेंकिग में विद्यार्थियों ने विज्ञान के प्रयोग तथा नुकसान के बारे में बताया। इसके अलावा भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों ने विज्ञान, तकनीकी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विद्यार्थियों ने बताया कि जहां विज्ञान ने आज हमें विभिन्न तरह की सुविधाएं मुहैया करवाई हैं तो वहीं इसके कई दुष्प्रभाव भी सामने आए हैं। विज्ञान के प्रयोग के बल पर ही आज भारत विश्व की सुपर ताकत बनकर उभरा है। विद्यार्थियों ने मिसाइलमैन डा. अब्दुल कलाम आजाद की जीवनी व उनके द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला तथा युवाओं को मिसाइलमैन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। पोस्टर मेकिग में विशाल प्रथम, मोहित द्वितीय तथा सुरेंद्र कौर तृतीय रही। इसके अलावा भाषण प्रतियोगिता में खुशी प्रथम, भावना द्वितीय तथा सृष्टि तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में डा. विजय चावला, डा. अरूणा शर्मा, सुशील कुमार, नरेश कुमार व सत्यवान ने भाग लिया। मंच संचालन रणधीर सिंह ढांडा ने किया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा विजयी रहे प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वर्ग अनुदेशक राजबीर, संजीव कुमार, मीनाक्षी, इंदु बाला, संदीप कुमार, विजेता ढुल, राखी, सरोज, नवीन कालिया आदि उपस्थित थे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments