कैथल, 30 जनवरी: डीसी प्रीति के निर्देशानुसार वीरवार को राजकीय पॉलिटेक्निक शेरगढ़ में ड्राइविंग ट्रेनिंग संस्थान (आईडीटीआर) कैथल , आरटीए कैथल तथा ट्रैफिक पुलिस कैथल के संयुक्त तत्वाधान में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आरटीए विभाग से ट्रांसपोर्ट इंचार्ज मेघराज, आईडीटीआर ट्रेनिंग मैनेजर पुनीत धीमान, इंस्ट्रक्टर जगदीश चन्द द्वारा बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों व दुर्घटनाओं से बचाव के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमें यातायात के नियमों का हमेशा पालन करना चाहिए। इससे हमारा स्वयं का जीवन भी सुरक्षित रहेगा और दूसरों का भी। हमें दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना चाहिए। हेलमेट हमारे जीवन कवच है। इस कार्यक्रम में बच्चों को विभिन्न संकेतों के माध्यम जैसे जेब्रा क्रॉसिंग, लाल बत्ती, हरी बत्ती, पीली बत्ती, नो पार्किंग इत्यादि के बारे जानकारी दी गई। आईडीटीआर इंस्ट्रक्टर जरनैल तथा मेघराज ने कहा कि हमें ट्रैफिक सिग्नल का पालन करना चाहिए, ओवर स्पीड में वाहन नहीं चलाएं, जेब्रा क्रॉसिंग का सही उपयोग करें, दो पहिया वाहन चालक हेलमेट का उपयोग जरूर करें, शराब पीकर वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें, सड़क पर लगे संकेतों का पालन करें।
राजकीय पॉलिटेक्निक शेरगढ़ में किया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

