इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल,13 मई। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के परिणाम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुंदड़ी का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। प्रथम स्थान पर पलक और चंचल 436 अंक, दूसरे स्थान पर खुशी 415 अंक, तीसरे स्थान पर सानिया 410 अंक प्राप्त करके पोजीशन पर रही। 12वीं कक्षा में 31 विद्यार्थियों में से सभी पास हुए जिनमें से 9 बच्चों ने मेरिट हासिल की और 19 बच्चों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। ग्राम पंचायत के सदस्यों व एसएमसी प्रधान ने विद्यालय में आकर विद्यालय के प्राचार्य सुरेश कुमार और समस्त स्टाफ को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सब सुंदर सिंह, खुशी राम, राजबीर, संतोष, सुनीता, पुष्पा, रामफल, बलराज, ओमप्रकाश, रामेश्वर, संदीप, गीता, पारुल, पूजा व संदीप गोलन की मेहनत का परिणाम है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुंदड़ी का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

