Sunday, December 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशराजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुलाम अली का 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम...

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुलाम अली का 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत

इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल,13 मई। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुलाम अली का 12 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के कुल 63 बच्चों ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा दी। जिसमें 8 बच्चों ने मेरिट हासिल की तथा 46 बच्चे प्रथम श्रेणी में तथा 9 बच्चे द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। मेरिट आने वाले विद्यार्थियों में पलक 94.2 बबीता 84.2 सौरभ 82.6 जितेश 82.4 मुस्कान 81.8 मनजीत 81.4 आरती 80.8 मनदीप 80.6 अंक प्राप्त किए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य हरपाल सिंह ने सभी स्टाफ सदस्यों व बच्चों को बधाई दी। मेरिट में आने वाले सभी विद्यार्थियों को पुष्पमाला पहनकर शुभकामनाएं दी व मिठाई खिलाकर सभी बच्चों और स्टॉफ सदस्यों का मुंह मीठा करवा कर खुशियां मनाई गई। सफलता हासिल करने वाले बच्चों में विद्यालय की छात्रा आरती ने कहा कि वह मोबाइल से दूर रही लेकिन सरकार द्वारा मिले टैब का निरंतर प्रयोग करती रही।विद्यालय की छात्रा बबीता ने कहा कि मेरी सफलता में गुरु जनों व माता-पिता का विशेष योगदान रहा।इस अवसर पर स्कूल के सभी स्टाफ सदस्य जयगोपाल, भारत, शमशेर, राकेश, सतबीर, मनजीत, नवजीत,पवन, रविंद्र, सचिन, चीनू, अंजू, ममता, सुखवंत, भूपेंद्र, रमेश, महेश, संदीप, अमित धीमान, पाला राम, मीना,सुनीता रानी, सतीश, सतविंदर,जसबीर, कुसुम, रोशन, कमल, अशोक, बबली शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments