इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल,13 मई। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुलाम अली का 12 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के कुल 63 बच्चों ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा दी। जिसमें 8 बच्चों ने मेरिट हासिल की तथा 46 बच्चे प्रथम श्रेणी में तथा 9 बच्चे द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। मेरिट आने वाले विद्यार्थियों में पलक 94.2 बबीता 84.2 सौरभ 82.6 जितेश 82.4 मुस्कान 81.8 मनजीत 81.4 आरती 80.8 मनदीप 80.6 अंक प्राप्त किए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य हरपाल सिंह ने सभी स्टाफ सदस्यों व बच्चों को बधाई दी। मेरिट में आने वाले सभी विद्यार्थियों को पुष्पमाला पहनकर शुभकामनाएं दी व मिठाई खिलाकर सभी बच्चों और स्टॉफ सदस्यों का मुंह मीठा करवा कर खुशियां मनाई गई। सफलता हासिल करने वाले बच्चों में विद्यालय की छात्रा आरती ने कहा कि वह मोबाइल से दूर रही लेकिन सरकार द्वारा मिले टैब का निरंतर प्रयोग करती रही।विद्यालय की छात्रा बबीता ने कहा कि मेरी सफलता में गुरु जनों व माता-पिता का विशेष योगदान रहा।इस अवसर पर स्कूल के सभी स्टाफ सदस्य जयगोपाल, भारत, शमशेर, राकेश, सतबीर, मनजीत, नवजीत,पवन, रविंद्र, सचिन, चीनू, अंजू, ममता, सुखवंत, भूपेंद्र, रमेश, महेश, संदीप, अमित धीमान, पाला राम, मीना,सुनीता रानी, सतीश, सतविंदर,जसबीर, कुसुम, रोशन, कमल, अशोक, बबली शामिल रहे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुलाम अली का 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


