विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण की दिलाई शपथ…
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल: 22अप्रैल। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैलरम में आज विश्व पृथ्वी दिवस बड़े उत्साह एवं जागरूकता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पृथ्वी के संरक्षण और पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढिय़ों के लिए धरती को सुरक्षित रखना हम सबका नैतिक कर्तव्य है। अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाना, जल का संरक्षण करना और प्राकृतिक संसाधनों का विवेकपूर्ण उपयोग करना समय की मांग है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे घरों और आसपास यदि कोई नल खुला हुआ देखें तो उसे तुरंत बंद करें ताकि जल की एक-एक बूंद बचाई जा सके। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रांगण में प्रधानाचार्य द्वारा पौधारोपण किया गया, जिससे विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण की भावना को और अधिक प्रोत्साहन मिला। इसके पश्चात रसायन विज्ञान के प्राध्यापक सुशील कुमार ने विद्यार्थियों को जल संकट की गंभीरता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घरेलू आरओ प्रणाली से निकलने वाले अपशिष्ट जल का सदुपयोग किया जाना चाहिए तथा प्लास्टिक और पॉलिथीन के प्रयोग से बचना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक रमेश कुमार, दलबीर सिंह, चन्द्रमणि, सुरेन्द्र कुमार, अशोक कुमार, प्रवीण कुमार, दीपिका, प्रवीण लता, मनजीत कुमार, संदीप कुमार, जसवीर सिंह, फूल कुमार, जसमिन्द्र सिंह, प्रदीप कुमार, ज्योति, कीर्ती एवं अजय कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने संकल्प लिया कि पृथ्वी माता के संरक्षण के लिए छोटे-छोटे प्रयासों से बड़ा बदलाव लाया जाएगा।

