Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedराज्यसभा सदस्य बनेंगे कमल हासन, डीएमके ने घोषित किए चार उम्मीदवारों के...

राज्यसभा सदस्य बनेंगे कमल हासन, डीएमके ने घोषित किए चार उम्मीदवारों के नाम

 चेन्नई, 28 मई  । प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता और राजनीतिक पार्टी मक्कल निधि मैयम

(एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन का राज्यसभा सदस्य बनना लगभग तय हो गया है। डीएमके

(द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) ने एमएनएम को राज्यसभा की एक सीट दी है, जिसके बाद कमल हासन को

राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया है।

2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान डीएमके के साथ हुए समझौते के अनुसार एमएनएम को एक

राज्यसभा सीट आवंटित की गई है। इसके तहत डीएमके ने बुधवार को बयान जारी कर कमल हासन

की उम्मीदवारी की आधिकारिक घोषणा की। डीएमके ने अपने चार उम्मीदवारों की घोषणा की, जिनमें

कमल हासन भी शामिल हैं। शेष तीन उम्मीदवार हैं- पी विल्सन, प्रसिद्ध लेखिका सलमा और

एस.आर. शिवलिंगम।

राज्यसभा में वर्तमान में रिक्त 8 सीटों के लिए अगले महीने की 19 तारीख को चुनाव होंगे। इनमें

से 6 तमिलनाडु और 2 असम से हैं। 234 सदस्यीय तमिलनाडु विधानसभा में डीएमके के 134

विधायक हैं, जिससे डीएमके को छह में से चार सीटें मिलने और शेष दो सीटें एआईएडीएमके के पास

जाने की संभावना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments