इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल । राधा कृष्ण स्कूल के सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा में 30 और दसवीं कक्षा के 54 विद्यार्थियों ने भाग लिया था जिसमें सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। 12 वीं कक्षा में विज्ञान संकाय से चरित्रा, कला संकाय से वर्षा, वाणिज्य संकाय से प्राची ने प्रथम स्थान हासिल किया। दसवीं कक्षा की प्रियांशु और स्वीटी ने प्रथम स्थान, खुशी द्वितीय और नीतिका ने तृतीय स्थान प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। 12वीं कक्षा में विषय अनुसार गणित में 99, हिंदी में 98, अंग्रेजी में 97, हिंदुस्तानी वोकल में 97, रसायन विज्ञान में 96 अंक अर्जित किए। इसी प्रकार दसवीं कक्षा के गणित में 98, हिंदी में 96, सामाजिक विज्ञान में 97 और इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी में 95 अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। परीक्षा परिणाम की खुशी में विद्यालय की प्रधानाचार्य मीनू नरवाल ने बच्चों को लड्डू बांटकर बधाई दी। सभी अध्यापकों संतोष कुमारी, तिलक, अशोक खुराना, अशोक ढुल आदि सभी अध्यापकों को बधाई देकर विद्यालय की खुशी को साझा किया गया। विद्यालय के एमडी लाभ सिंह लैलर ने भी परीक्षा परिणाम से खुश होकर सभी बच्चों में अध्यापकों के प्रदर्शन की सराहना की।
राधा कृष्ण स्कूल के बच्चों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में किया सराहनीय प्रदर्शन
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


