इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 18 मई । ऑल इंडिया अम्बेडकर महासभा ने मनु-मानसिकता के कुछ वकीलों के व्यवहार की कड़ी अलोचना की है जिसमे वे मध्य-प्रदेश हाइकोर्ट के ग्वालियर बेंच में डॉ बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने का पुर ज़ोर विरोध कर रहे है! आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राकेश बहादुर ने ये बात कही इन्होने कहाँ बाबा साहेब का विरोध कोई चीन, अमेरिका, पाकिस्तान या टर्की नही कर रहा बल्कि हमारे ही देश के *जातंकवादी* ही कर रहे है! श्री बहादुर ने कहाँ कितनी विचित्र बात है जब राजस्थान हाई कोर्ट परिसर में, सामाज में अलगाववाद पैदा करने वाले मनु की मूर्ति लग सकती है तो सविंधान निर्माता, विश्व -विख्यात, भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने का विरोध क्यों हो रहा है और मजेदार बात सरकार चुप है वो भी उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नही कर पा रही है! श्री बहादुर ने आगे कहा आप सोचो संविधान निर्माता और देश के प्रथम कानून मंत्री की प्रतिमा का 21 वी शताब्दी में भी विरोध हो रहा है जहाँ सरकारे जाति-पाती और भेदभाव को खत्म करने का दावा करती है! आज भी हाई कोर्ट परिसर मे डॉ. अम्बेडकर जी की मूर्ति को ही प्रवेश नही करने दिया जा रहा तो सोचो जब वो जीवित होंगे तो उन्हें स्कूल,यूनिवर्सिटी, कोर्ट, संसद एवं संविधान सभा मे जाने से रोकने इन लोगो ने क्या-क्या नही किया होगा। ये लोग कल भी बाबा साहेब से नफरत करते थे आज भी करते है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश बहादुर ने मनु-मानसिकता के कुछ वकीलों के व्यवहार की कड़ी अलोचना की
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


