आरकेएसडी कॉलेज की छात्रा स्नेहा ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया..
कैथल, 5 मई :आरकेएसडी कॉलेज की एम.एससी. गणित (सत्र 2022-2024) की मेधावी छात्रा स्नेहा ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (एन.ई.टी.) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अखिल भारतीय स्तर पर 28वीं रैंक हासिल की है। यह उपलब्धि न केवल स्नेहा के कठोर परिश्रम और समर्पण का प्रमाण है, बल्कि संस्थान के गुणवत्तापूर्ण शिक्षण और शैक्षणिक वातावरण को भी दर्शाती है। स्नेहा की इस असाधारण सफलता पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एस. एस. महला ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्नेहा ने अपनी लगन और उत्कृष्ट प्रदर्शन से कॉलेज का गौरव बढ़ाया है और अन्य छात्रों के लिए एक प्रेरणास्रोत बनी हैं। डॉ. महला ने स्नेहा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनकी यह उपलब्धि उन्हें उच्च शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने में मदद करेगी। गणित विभाग के अन्य संकाय सदस्यों ने भी स्नेहा को उनकी इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने स्नेहा के अनुकरणीय प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सफलता विभाग के छात्रों को भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगी। स्नेहा की इस उपलब्धि से कॉलेज में खुशी का माहौल है और सभी शिक्षक एवं छात्र उनकी सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं।


