Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedराष्ट्रीय सहारा के समूह संपादक विजय राय का निधन

राष्ट्रीय सहारा के समूह संपादक विजय राय का निधन

मुंबई / लखनऊ, 04 मई । देश के वरिष्ठ पत्रकार एवं राष्ट्रीय सहारा के समूह संपादक डॉ.

विजय राय जी का मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया। वे

कैंसर और डायग्नोसिस की समस्या से पीड़ित थे। मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में उनका

इलाज चल रहा था, जहां हार्ट अटैक की वजह से उनकी सांस बंद हो गई।

ज्ञात हो कि विजय राय राष्ट्रीय सहारा अखबार के ग्रुप एडिटर हुआ करते थे। बाद में विजय राय को

प्रिंट का सलाहकार बना दिया गया था। फिर उन्हें सहारा मीडिया के टीवी विंग का भी सलाहकार

बनाया गया। विजय राय ने अपने करियर की शुरुआत अकादमिक जगत में एक शिक्षक के रूप में

की थी, लेकिन पत्रकारिता में रुचि के चलते उन्होंने बतौर पत्रकार राष्ट्रीय सहारा अखबार में

संवाददाता के रूप में कार्य करना प्रारंभ कर दिया।

विजय राय को खबरों के चुनाव, प्रस्तुतिकरण और चुटीली हेडलाइन्स देने के लिए जाना जाता है।

सहारा न्यूज नेटवर्क के मैनेजमेंट ने उनके व्यापक अनुभव के मद्देनजर उनको अखबार के साथ-साथ

टेलिविजन की भी जिम्मेदारी देते हुए पूरे न्यूज नेटवर्क के संपादकीय सलाहकार की जिम्मेदारी सौंप दी थी।

जीवन परिचय : विजय राय का जन्म 6 जुलाई 1967 को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में हुआ था।

प्रारम्भिक शिक्षा कुशीनगर और देवरिया में हासिल करने के पश्चात इन्होंने काशी हिंदू

विश्वविद्यालय, वाराणसी से ग्रेजुएशन किया। विजय राय के पिता महिमा राय उत्तर प्रदेश पुलिस

सेवा से संबद्ध थे। विजय राय ने पत्रकारिता की शुरुआत राष्ट्रीय सहारा समाचार पत्र के संवाददाता

के रूप में की थी। उनके छोटे भाई प्रदीप राय पेशे से वकील हैं जो समाचार चैनल एपीएन (एपीएन)

के सर्वेसर्वा हैं। इनके एक और छोटे भाई विनय राय भी पत्रकार हैं, जो एपीएन लाइव हिन्दी समाचार

चैनल के प्रबंध संपादक हैं।

योगी ने विजय राय के निधन पर व्यक्त किया गहरा शोक : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी

आदित्यनाथ ने दैनिक समाचार पत्र राष्ट्रीय सहारा के समूह सम्पादक डा. विजय राय के निधन पर

गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक

संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है। गौरतलब है कि डा. राय का बीमारी के बाद मुंबई

में रविवार को निधन हो गया।

राष्ट्रीय सहारा के समूह संपादक विजय राय के निधन पर उपज ने जताया शोक : उत्तर प्रदेश

जर्नलिस्ट्स ऑफ एसोसिएशन (उपज) के जिलाध्यक्ष सै. हसनैन कमर दीपू की अध्यक्षता में कैम्प

कार्यालय पर रविवार को राष्ट्रीय सहारा के समूह संपादक एवं लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार विजय राय

के निधन पर एक शोकसभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार हिम्मत बहादुर

सिंह, सुशील तिवारी, जितेंद्र बहादुर सिंह के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पत्रकार राजन मिश्रा, मो.

अब्बास, अमित गुप्ता, आमिर अब्बास, अंकित जायसवाल, कृष्णा सिंह, अजादार हुसैन, अखिलेश

श्रीवास्तव, मो. उस्मान, साकिर जैदी, नायब हसन सोनू, अबुल खैर, इजहार हुसैन, शारिक खान

सहित अन्य लोग मौजूद रहे। संचालन महामंत्री राहुल प्रजापति ने किया। कैम्प कार्यालय पर

शोकसभा आयोजित कर मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments