इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल,09 मई : राष्ट्रीय स्तर की अंडर-19 गल्र्स खो-खो प्रतियोगिता में द्वितीय रनर टीम को सम्मानित करने के लिए राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय गांव ट्योंठा में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विधायक सतपाल जांबा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। विद्यालय की छात्राएं पारुल, प्रियंका और मुस्कान निवासी गांव डुलियानी ने इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विधायक ने कहा कि बेटियों की मेहनत समर्पण और प्रतिभा का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय मेरे अपने विद्यार्थी जीवन का भी हिस्सा रहा है। इसी स्कूल से पढ़ाई करने के कारण आज का दिन मेरे लिए और भी विशेष महत्व रखता है। इस अवसर पर उपस्थित होकर मैंने न केवल अपनी पुरानी स्मृतियों को संजोया, बल्कि भविष्य की उम्मीदों को भी देखा। विधायक ने कहा कि मैं स्कूल, कोचिंग स्टाफ, अभिभावकों और विशेष रूप से इन प्रतिभाशाली बेटियों को हार्दिक बधाई देता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि खेलों और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए हर संभव सहयोग जारी रहेगा। हमारी बेटियां हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं। यह न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसीपल रोशन लाल, सरपंच विजयपाल राणा सहित स्कूल स्टाफ व ग्रामीण उपस्थित थे।
राष्ट्रीय स्तरीय खो-खो में द्वितीय रही खिलाडिय़ों को किया सम्मानित
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


