कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध को लेकर देशभर में आक्रोश है। इस घटना की सीबीआई जांच चल रही है। बुधवार को इस घटना पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दुख जाहिर किया। गांधी सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर राहुल गांधी ने एक पोस्ट शेयर किया।गांधी ने पोस्ट में लिखा कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई रेप और मर्डर की घटना से पूरा देश स्तब्ध है। उसके साथ हुए क्रूर और अमानवीय कृत्य की परत दर परत जिस तरह खुल कर सामने आ रही है, उससे डॉक्टर्स कम्युनिटी और महिलाओं के बीच असुरक्षा का माहौल है। पीड़िता को न्याय दिलाने की जगह आरोपियों को बचाने की कोशिश अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है।सांसद राहुल गांधी ने निर्भया केस के बाद बने कठोर कानून भी ऐसे अपराधों को रोक पाने में असफल क्यों हैं हाथरस से उन्नाव, और कठुआ से लेकर कोलकाता तक महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ती घटनाओं पर हर दल, हर वर्ग को मिलकर गंभीर विचार-विमर्श कर ठोस उपाय करने होंगे। कांग्रेस सांसद ने कहा कि मैं इस असहनीय कष्ट में पीड़िता के परिवार के साथ खड़ा हूं। उन्हें हर हाल में न्याय मिले और दोषियों को. सजा मिले .
राहुल गांधी ने कहा डॉक्टर्स कम्युनिटी और महिलाओं के बीच असुरक्षा का माहौल है..
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


