इंडिया गौरव ब्यूरो नई दिल्ली, 11 मई । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ क्षेत्र में
नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान के साथ गोलाबारी में सूबेदार मेजर पवन कुमार के शहीद होने पर
गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
श्री गांधी ने कहा,“पाकिस्तान के विरुद्ध युद्ध के दौरान 10 मई को जम्मू कश्मीर के पुंछ में सूबेदार
मेजर पवन कुमार जी का वीर गति को प्राप्त होना अत्यंत दुखद है।
उन्होंने कहा,“इस मुश्किल समय में शहीद के सभी शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं
व्यक्त करता हूं। पूरे देश को पवन कुमार जी की देशभक्ति और सर्वोच्च बलिदान पर गर्व है।
सूबेदार मेजर के पार्थिव शरीर को रविवार को पठानकोट से उनके पैतृक गांव हिमाचल प्रदेश में
कांगड़ा के सिहालपुरी लाया गया जहां सैनिक सम्मान के साथ उनके अंत्येष्टि कर दी गई। शहीद को
अंतिम विदाई देने के लिए पूरा इलाका टूट पड़ा।

