इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 14 मई । हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता एवं जिला कांग्रेस कमेटी कैथल के संयोजक सुरेश रोड ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी के बलिदान-दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वर्गीय राजीव गांधी को याद करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने उन्हें 21वीं सदी के भारत का नायक बताया। सुरेश रोड़ ने बताया कि पंचायती राज लागू करके राजीव गांधी ने ग्रामीण हिंदुस्तान की सत्ता में भागीदारी महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित की थी और 21 साल की बजाय 18 साल के युवाओं के लिए मतदान के अधिकार का कानून बनाकर हिंदुस्तान को दुनिया के नक्शे में युवा शक्ति का प्रतीक बना डाला था। सुरेश रोड ने कहा कि राजीव गांधी ने जहां सूचना और प्रौद्योगिकी मे भारत को दुनिया के सामने एक चुनौती बनाकर खड़ा कर दिया था वहीं रक्षा के मामले में भी भारत विश्व के मानचित्र पर दुनिया की तीसरी ताकत के तौर पर स्थापित होकर श्रीलंका और मालदीप तक अमेरिका के भारी विरोध के बावजूद अपनी सेना भेज कर शांति स्थापित करवा दिया करता था। सुरेश रोड ने कहा कि आज हम उनके बलिदान दिवस को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मना रहे हैं। सुरेश रोड ने राहुल गांधी द्वारा सरकार को दिए गए खुला समर्थन पर बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी ने साबित कर दिया है कि उनकी रगों में शहीदों का खून है और समय आने पर एक दिन प्रधानमंत्री बन कर वे अपने स्वर्गीय पिता भारत रत्न राजीव गांधी के सपनों का साकार करेंगे।इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 14 मई ।


