Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedरूस में कलायत के रवि की मौत का मामला ,सुरजेवाला ने कहा...

रूस में कलायत के रवि की मौत का मामला ,सुरजेवाला ने कहा विफ़ल रही भाजपा की हरियाणा व केंद्र सरकार …

रूस में फंसे हरियाणा के युवाओं को सकुशल भारत लाने में विफल साबित हुई भाजपा सरकार : रणदीप सुरजेवाला 
कहा : 7 अप्रैल को विदेश मंत्री को खुद लिखित जानकारी देकर हमने युवाओं की घर वापसी की गुहार लगाईं, लेकिन भाजपा द्वारा युवाओं की नहीं की गई कोई मदद 
बोले : मटोर गांव निवासी रवि की मौत की खबर हृदयविदारक है 
कैथल, 28 जुलाई 
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कैथल से एक बयान जारी करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी व भाजपा सरकार पर युवाओं की हत्यारी सरकार होने का आरोप लगाया। सुरजेवाला ने कहा कि रुस में कलायत, कैथल निवासी रवि मटौर की मौत की खबर हृदयविदारक है। ये हरियाणा की भाजपा सरकार के निकम्मेपन व मोदी सरकार की आपराधिक अनदेखी का जीता जागता सबूत है। 
उन्होंने कहा कि क्या इससे भी दुःख की कोई बात हो सकती है कि 7 अप्रैल, 2024 को मैंने विदेश मंत्री, भारत सरकार को रवि मटौर व अन्य रुस में फँसे युवाओं बारे पूरी स्तिथि की लिखित जानकारी दे उनकी घर वापसी की गुहार लगाई और आश्वासन भी दिया गया पर फिर भी ये दुःखद दिन देखना पड़ा?
सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री नायब सैनी व भाजपा सरकार पर सवाल खडे करते हुए कहा कि :- 
▪️क्या ये सही नहीं कि भाजपा ने ये प्रचारित किया कि प्रधानमंत्री अपनी रुस यात्रा के दौरान वहाँ के राष्ट्रपति पुतिन से हमारे बच्चों की घर वापसी की बात कर आये हैं और ये जल्द से जल्द हो जाएगा? 
▪️क्या ये सही नहीं कि हम तो मोदी सरकार के दरवाज़े खटखटाते रहे पर मनोहर लाल खट्टर और नायब सैनी “मौन” धारण करे रहे? ये लोग हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे जबकि हरियाणा के बच्चे आख़िरी सिसकियाँ लेते रहे? 
▪️क्या हरियाणा सरकार व खट्टर और नायब सैनी की कोई जुम्मेवारी नहीं? क्या भाजपा के विधायक व सांसद की कोई जबाबदेही नहीं? 
▪️क्या अब हरियाणा सरकार व श्री नायब सैनी रवि मटौर का पार्थिव शरीर वापस कैथल लाने का इंतज़ाम करेंगे? क्या परिवार के आँसू पोंछेंगे? क्या परिवार को आर्थिक सहायता व राहत देंगे? क्या अपने मंत्री को रुस भेजकर रवि को वापस लायेंगे? या फिर अख़बार में इश्तहार दे चंद दिनों की सरकार पर इतराने का काम ही करते रहेंगे? 
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जान लें कि जनता आपको माफ़ नहीं करेगी।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments