रुस में कलायत, कैथल निवासी रवि मटौर की मौत की खबर हृदयविदारक है।
▪️क्या इससे भी दुःख की कोई बात हो सकती है कि 7 अप्रैल, 2024 को मैंने विदेश मंत्री, भारत सरकार को रवि मटौर व अन्य रुस में फँसे युवाओं बारे पूरी स्तिथि की लिखित जानकारी दे उनकी घर वापसी की गुहार लगाई और आश्वासन भी दिया गया पर फिर भी ये दुःखद दिन देखना पड़ा?
▪️क्या ये सही नहीं कि भाजपा ने ये प्रचारित किया कि प्रधानमंत्री अपनी रुस यात्रा के दौरान वहाँ के राष्ट्रपति श्रीमान पुतिन से हमारे बच्चों की घर वापसी की बात कर आये हैं और ये जल्द से जल्द हो जाएगा?
▪️क्या ये सही नहीं कि हम तो मोदी सरकार के दरवाज़े खटखटाते रहे पर श्रीमान मनोहर लाल खट्टर और श्री नायब सैनी “मौन” धारण करे रहे? ये लोग हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे जबकि हरियाणा के बच्चे आख़िरी सिसकियाँ लेते रहे? क्या हरियाणा सरकार व श्रीमान खट्टर और श्री नायब सैनी की कोई जुम्मेवारी नहीं? क्या भाजपा के विधायक व सांसद की कोई जबाबदेही नहीं?
▪️क्या अब हरियाणा सरकार व श्री नायब सैनी रवि मटौर का पार्थिव शरीर वापस कैथल लाने का इंतज़ाम करेंगे? क्या परिवार के आँसू पोंछेंगे? क्या परिवार को आर्थिक सहायता व राहत देंगे? क्या अपने मंत्री को रुस भेजकर रवि को वापस लायेंगे?
या फिर अख़बार में इश्तहार दे चंद दिनों की सरकार पर इतराने का काम ही करते रहेंगे? जान लें कि जनता आपको माफ़ नहीं करेगी।

