इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 23 मई । नन्हे बच्चों के मानसिक व बौद्धिक विकास को बढ़ाने के लिए आरकेएसडी पब्लिक स्कूल में रेड-डे थीम का आयोजन किया गया जिसमें नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। रेड डे थीम चुनने का एक बड़ा कारण यह भी रहा कि इस मौसम में बाजार में लाल रंग के फूलों व फलों की भरमार रहती है। बच्चों ने सेब, तरबूज, ड्रैगन फ्रूट, स्ट्रॉबेरी, चेरी आदि फलों का रूप धारण कर सबको मोहित कर दिया। मौसम के अनुसार फलों को सजाने की प्रतियोगिता भी रखी गई। बच्चों ने विभिन्न गीतों पर सुंदर नृत्य किया। स्कूल की प्रधानाचार्य निवेदिता भट्ट ने बताया कि विभिन्न थीम बेस्ड गतिविधियों से बच्चों का मनोरंजन तो होता ही है, साथ ही उनका बौद्धिक विकास भी होता है। नन्हे बच्चे विभिन्न रंगों से सामंजस्य बनाते हैं और उनकी उपयोगिता भी समझते हैं। ये गतिविधियां बच्चों की तार्किक क्षमता भी बढ़ाती हैं। स्कूल प्रबंधक समिति के अध्यक्ष अश्वनी शोरेवाला ने भी गतिविधियों में रूचि दिखाई और सराहना की।
रेड-डे थीम से नन्हे मुन्ने हुए गुलजार
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


