इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 27 मई । जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव रामजी लाल ने बताया कि गत एक जनवरी 2025 से छह जनवरी 2025 तक जिला कैथल के नि:शक्त व्यक्तियों की सहायतार्थ सहायक उपकरण एवं आधुनिक कृत्रिम अंग नि:शुल्क उपलब्ध करवाने के लिए एल्मिको द्वारा माप लिए गए थे। डीसी प्रीति आगामी 3 जून को जिला रैडक्रॉस कार्यालय में पात्र 289 नि:शक्त व्यक्तियों को सहायक उपकरण एवं आधुनिक कृत्रिम अंग प्रदान करेंगी। जिसके तहत 69 मोटराईज्ड ति-पहिया साईकिलें, 62 ति-पहिया साईकिलें, 168 श्रवण यन्त्र, 33 व्हील चेयर एव अन्य आधुनिक कृत्रिमं अंग नि:शक्त व्यक्तियों को वितरीत किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि व्यक्ति अपने ज्ञान, कौशल एवं प्रतिभा के बल पर सफ लता की उच्चतम बुलंदियों को छू सकता है तथा देश के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सकता है । स्वयं सेवकों की कोई कमी नही है ,हमें नि:स्वार्थ भाव के साथ जनहित कार्यो में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए एवं नि:शक्त जन की सहायतार्थ सदैव तत्पर रहना चाहिए । उन्होंने कहा कि 289 दिव्यांग जनों के उपकरण पर 55 लाख की राशि खर्च होगी, जिसका वहन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गत एक जनवरी 2025 से छह जनवरी 2025 तक नापतोल शिविर में आए पात्र पाए गए लाभार्थी अपने साथ एल्मिकों द्वारा जारी की गई स्लीप अवश्य लेकर आएं, जिससे दिव्यांग जन को आधुनिक कृत्रिम अंग उपलब्ध करवाए जा सके।
रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा आगामी तीन जून को 289 दिव्यांग जनों को दिए जाएंगे 601 सहायक उपकरण एवं आधुनिक कृत्रिम अंग : रामजी लाल
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

