इंडिया गौरव ब्यूरो ढांड, 28 मई । हरियाणा सरकार के रोजगार विभाग, जिला रोजगार कार्यालय, कैथल द्वारा आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कैथल में एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में चौधरी ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय ढांड डडवाना कैथल की 22 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संगीता शर्मा ने इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया और उन्हें रोजगार के विभिन्न अवसरों की जानकारी दी। महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल ने भी छात्राओं को इस आयोजन में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। रोजगार मेले में विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों एलआईसी कैथल ,पुखराज हेल्थ केयर करनाल, एलआर ऑटोमोबाइल्स कैथल ,ओमकार फाउंड्री कैथल, ग्लोबल ऑटोमोबाइल्स पीवीटी एलटीडी, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस ने युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए। छात्राओं ने अपनी प्रतिभा और कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन कर कंपनियों के प्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित किया। यह मेला न केवल छात्राओं को रोजगार दिलाने का अवसर बना, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाया। इस आयोजन का चौधरी ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या और प्लेसमेंट सेल ने हरियाणा सरकार, जिला रोजगार कार्यालय, कैथल और भागीदारी करने वाली सभी कंपनियों का आभार व्यक्त किया।
रोजगार मेले में चौ. ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय की 22 छात्राओं ने भाग लिया
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

