कैथल, 12 अगस्त: जिला रोजगार कार्यालय कैथल की ओर से सोमवार को जिला परिषद भवन में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न नियोक्ताओं द्वारा मौके पर साक्षात्कार लिए गए। इसमें कुल 63 प्रार्थियों को जॉब लैटर दिए गए। सहायक रोजगार अधिकारी रविंद्र कुमार ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पुखराज हैल्थ केयर करनाल द्वारा 24 प्रार्थियों को, नव ज्योति फर्टिलाईजर कैथल द्वारा 15 प्रार्थियों को, सुविधा स्टोर कैथल द्वारा 9 प्रार्थियों को, यूनिकॉर्न सिक्योरिटी द्वारा 15 प्रार्थियों को जॉब लैटर दिए गए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार लगभग हर मास जॉब फेयर लगाए जाते हैं। सभी बेरोजगार उम्मीदवारों को सफल होने के लिए तकनीकी और सामाजिक कौशल विकसित करने का महत्व सिखाया गया। इस प्रकार के रोजगार मेलों के द्वारा नियोक्ताओं और नौकरी पाने वाले युवाओं के बीच का अंतर करने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर आंकड़ा सहायक कपिल, सहायक सतीश, लिपिक राममेहर आदि मौजूद रहे।
रोजगार मेले में दिया गया 63 युवाओं को जॉब लैटर..
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..



