इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 20 मई । रोडवेज कर्मचारी यूनियन हरियाणा कैथल डिपो की कमेटी ने कैथल डिपो में प्रमोशन होकर सब इन्स्पेक्टर बने डिपो में पूर्व प्रधान महावीर संधू, हरियाणा कर्मचारी महासंघ जिला कैथल के महासचिव बलवान कुंडू, रामफल कुलतारण, सुनील कुमार, ऋषि, राजवीर, सुनील कुमार, रमेश कुमार, हरिकेश, अशोक कुमार को रोडवेज कर्मचारी यूनियन हरियाणा के राज्य नेता कृष्ण किछाना, डिपो प्रधान प्रवीण कुमार, डिपो सचिव मनदीप कुलतारण, डिपो कैशियर जय भगवान, सुशील कुमार, रामनिवास किठाना, अमित कुमार, जय भगवान, कमल, सुखदेव सैनी, दिलबाग खरक, सतीश कुमार आदि पदाधिकारियों ने मान सम्मान किया।
रोडवेज में सब इंस्पेकटर बने कर्मचारियों को दी बधाई
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

