इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 20 मई । हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन की राज्य कमेटी के आह्वïन पर पूरे प्रदेश में विरोध गेट मीटिंग कर प्रदर्शन करके वर्कशाप मैनेजर के माध्यम से विभागीय मन्त्री व राज्य सरकार को 9 जुलाई की राष्ट्रव्यापी हड़ताल बारे नोटिस सौंपा। अध्यक्षता डिपो प्रधान अमित कुमार कुंडू ने व संचालन डिपो सचिव कृष्ण कुमार गुलियाना ने किया। उप प्रधान विक्रम गुहणा, कृष्ण गुलियाना, अमित कुमार कुंडू, एसकेएस के जिला प्रधान शिवचरण व जिला सचिव मास्टर रामपाल शर्मा ने कहा कि 9 जुलाई को रोडवेज कर्मचारी देशव्यापी हड़ताल में बढ़-चढक़र के भाग लेंगे। हड़ताल के माध्यम से मांग करेंगे कि केंद्र सरकार कर्मचारी मजदूर विरोधी चारों लेबर कोड बिल रद करके ट्रेड यूनियनों के संविधानिक अधिकारो पर हमला बंद हो, केंद्र के साथ प्रदेश में अलग वेतन आयोग गठित हो, सातवें पे-सकेल की विसंगतिया दुरुस्त करने और पे स्केल लागू होने तक पांच हजार रूपये प्रतिमाह सभी कर्मचारियों को अन्तरिम राहत दो, पुरानी पेंशन बहाल करो, एचकेआरएन के हटाऐ गये सभी कर्मचारियों को ट्यूटी पर वापिस लो और सभी प्रकार के कच्चे कर्मचारियों को पक्का करो। इसके अतिरिक्त कर्मचारी के परिवार की आय फैमली आईडी मे 3500 कि शर्त को हटा कर आश्रितों के मेडिकल बिल पास करना, एक्सग्रेशिया की नीति में पहले पांच व अन्त के तीन वर्ष की नौकरी की शर्त हटाना और जोखिम भरे काम करने वाले कर्मचारियों को जोखिम भत्ता दिया जाना भी उनकी मांगोंं में शामिल हैं। उन्हेंने कहा कि खाली पड़े पदों पर तुरन्त प्रभाव से नियम से नियमित भर्तियां की जाए, रोडवेज विभाग में निजीकरण पर रोक लगाकर विभाग में 10000 नई बसें शामिल की जाएं, रोडवेज कर्मचारियों की देय अवकाश में की गई कटौती बंद करते हुए पुरानी छुट्टियां लागू की जाएं, चालक परिचालक व लिपिकों का वेतन 35400 किया जाए। मीटिंग में संदीप जाजवान, अनूप कुमार, जसमेल, अचिंत राज, विक्रम गुहणा, मोनू माजरा, ईश्वर मोर, सुनील कारपेंटर, शमशेर सांगन, सुरेश मराठा, हीरालाल, गुरुदेव मुन्ना रेड्डी, सुरेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, राजीव कुमार, सुभाष चंद्र, मुकेश कुमार, उमेद कुमार ने भी भाग लिया।
रोडवेज विभाग को निजी हाथों में देने और मांगों की अनदेखी के विरोध मे होगा आंदोलन : गुलियाना
नौ जुलाई को होने वाली राष्ट्रीय व्यापी हड़ताल में होगा चक्का जाम : अमित
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


