रोहतक:5 जनवरी को 2 घंटे बिजली कटौती रहेगी। बिजली निगम ने यह फैसला मरम्मत कार्य के चलते लिया है। इसलिए सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। औद्योगिक क्षेत्र एसडीओ ने बताया कि 5 जनवरी को 33 केवी सबस्टेशन आईडीसी हिसार रोड पर मरम्मत कार्य किया जाएगा। जिसके चलते सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इसलिए हिसार रोड. पंचरत्न. पी दास. ओल्ड आईडीसी. सैनिक कॉलोनी. श्याम कॉलोनी शास्त्री नगर. एके ऑटोमेटिक्स. सिंगल स्क्रू न्यू एचएसआईआईडीसी एरिया आदि प्रभावित रहेंगे।बिजली निगम द्वारा मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
रोहतक में 5 जनवरी को 2 घंटे बिजली कटौती रहेगी..
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

