दुबई, । इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के बाद अब आईसीसी की ओर से टेस्ट की नई रैंकिंग जारी कर दी गई है। इस बीच उम्मीद जताई जा रही थी कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट टेस्ट के नंबर एक बल्लेबाज बन सकते हैं। लेकिन वे मामूली अंतर से चूक गए। लेकिन इतना जरूर हुआ कि इंग्लैंड के ही हैरी ब्रूक ने जबरदस्त छलांग मारी है। उनके आगे आने की वजह से भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को हल्का सा नुकसान हुआ है। हालांकि इसके बाद भी भारत के तीन बल्लेबाज टॉप 10 में अपनी जगह बरकरार रखने में सफल रहे हैं।
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


