Sunday, December 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedलखनऊ के बैंक में बड़ी चोरी, 42 लॉकर काटे, दो दीवारों को...

लखनऊ के बैंक में बड़ी चोरी, 42 लॉकर काटे, दो दीवारों को तोड़कर घुसे चोर

लकनऊ : बड़ी खबरचोरों ने इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर काट डाले। चोर दो दीवार काटकर बैंक के अंदर घुसे और लॉकर से सामान निकाल ले उड़े।चोरी की इस घटना के बाद हड़कंप मच हुआ है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। बैंक अधिकारी भी सकते में हैं। चोरों ने बैंक के लॉकर रूम को ग्लैडर कटर से काटा और कई लॉकर को तोड़कर नगदी लेकर फरार हो गये। चोरी की ये घटना CCTV में कैद बतायी जा रही है। जिसमें चार चोर नजर आते बताये जा रहे हैं। हालांकि चोर बैंक से कितनी नकदी लेकर गये। इसकी स्पष्ट जानकारी अभी तक सामने नहीं आ सकी है। घटना की सूचाने के मौके पर पुलिस अफसरों की टीम  फोरेंसिक और डॉग स्क्वाड की टीम मौके  पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments