लखनऊ, 29 मई । केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को यूपी के अयोध्या से अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराध गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान रोहित मौर्य के रूप में हुई है। यह उस गिरोह का सदस्य था जो जापानी नागरिकों को निशाना बनाता था। सीबीआई साइबर अपराधियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन चक्र-वी’ चला रही है। इसके तहत सीबीआई ने दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के 19 शहरों में छापेमारी की। इस दौरान छह आरोपी गिरफ्तार किए गए। यूपी से गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें से तीन वाराणसी और एक अयोध्या से पकड़ा गया है। वाराणसी से पकड़े गए आरोपियों में शुभम जायसवाल, विवेक राज और आदर्श कुमार शामिल हैं।
लखनऊ, सीबीआई ने यूपी से अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराध गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

