इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 27 मई । लांयस क्लब कैथल सैंट्रल के महासचिव लायन कृष्ण मिगलानी को हरिद्वार के होटल हयात पैलेस में आयोजित मल्टीपल जनपद-321 के 52वें वार्षिक अधिवेशन संगम में सर्वश्रेष्ठ मल्टीपल महासचिव के अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड उन्हें सर्वश्रेष्ठ सेवा कार्यों व रिपोर्टिंग के लिए जनपद-321 के मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन पंकज बिजलवान, मल्टीपल जनपद कोषाध्यक्ष भारत भूषण दूआ, निवर्तमान अंतरराष्ट्रीय निदेशक जितेन्द्र चौहान व डिस्ट्रिक्ट 321-ए/2 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विनीत गोयल तथा लांयस क्लब्स इंटरनैशनल के कई लायंस लीडर्स की उपस्थिति में प्रदान किया गया। वरिष्ठ लायन धन सचदेवा ने लायन कृष्ण मिगलानी की इस उपलब्धि पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पीडि़त मानवता की सेवा में सराहनीय योगदान देने के फलस्वरुप लायनिज्म के मल्टीपल जनपद-321 के वार्षिक अधिवेशन संगम में सर्वश्रेष्ठ मल्टीपल महासचिव के अवार्ड से सम्मानित होने पर हमें कृष्ण मिगलानी पर गर्व है। लांयस क्लब कैथल सैंट्रल के प्रधान विनोद चोपड़ा, दीपक ग्रोवर, रिजन चेयरपर्सन सतिन्द्र भाटिया, प्रवेश बंसल ने अपने बधाई संदेश में कहा कि कृष्ण मिगलानी ने अपने साथ साथ अपनी क्लब तथा कैथल के सभी लांयस साथियों का भी गौरव बढ़ाया।
लायन कृष्ण मिगलानी सर्वश्रेष्ठ मल्टीपल महासचिव अवार्ड से सम्मानित
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


