आज कैथल भाई उदय सिंह किले पर आयोजित जन आशीर्वाद रैली में हरियाणा के कार्यकारी मुख्यमंत्री नायब सैनी पहुंचे थे. मंच से बोलते हुए लीला राम ने कहा कि सुरजेवाला के कार्यकर्ता आजकल बतमीजी पर उतर आए हैं। कैथल के विधायक लीलाराम में रणदीप सिंह सुरजेवाला को भरे मंच से मुख्यमंत्री की मौजूदगी में चेतावनी दी है। लीलाराम ने कहा कि अगर सुरजेवाला औकात में रहकर चुनाव लड़ेगा तो हम प्यार से चुनाव लडेंगे. अगर गुंडागर्दी दिखाओगे तो शहर में हमसे बड़ा कोई गुंडा नहीं है। अगर सुरजेवाला किसी गलत फहमी में ही तो दूर कर ले. हम ईंट का जवाब पत्थर से देना जानते हैं
लीलाराम ने कहा कि अगर सुरजेवाला औकात में रहकर चुनाव लड़ेगा तो हम प्यार से चुनाव लडेंगे..
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


