इंडिया गौरव ब्यूरो नई दिल्ली, 18 मई । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मंगोलपुरी इलाके में गोली चलाकर
कारोबारी से लूटपाट करने के मामले में लक्ष्य उर्फ जंगली गैँग का एक शूटर को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपित की पहचान रामपुर कुंडल, खरखौदा, सोनीपत, हरियाणा निवासी निशांत (25) के
रूप में हुई है। आरोपित के पास से वारदात में इस्तेमाल पिस्टल व दो कारतूस बरामद हुए हैं।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी हर्ष इंदौरा ने रविवार को बताया कि 8 मई को मंगोलपुरी इलाके में बदमाशों
ने एक कारोबारी पर गोली चलाकर उससे बाइक लूट ली थी। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो
गए। मंगोलपुरी थाना पुलिस ने 9 मई को मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू की , लेकिन
बदमाशों का कुछ पता नहीं चला।
लोकल पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम भी जांच में जुटी रही। इस बीच हवलदार राज आर्यन
को 15 मई को खबर मिली कि वारदात में शामिल बदमाश अपने किसी साथी से मिलने आदेश चौक,
रोहिणी सेक्टर-37-38 के पास आने वाले हैं। सूचना के बाद टीम ने आरोपित को पिस्टल व दो
कारतूस के साथ दबोच लिया।
पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह शादी और पार्टी में डीजे का काम करता था। काम
के दौरान उसकी मुलाकात लक्ष्य से हुई और वह अपराध की दुनिया में आ गया। वह लक्ष्य गिरोह के
लिए काम करने लगा। मंगोलपुरी में निशांत के अलावा दो अन्य लड़कों ने वारदात को अंजाम दिया
था। पुलिस फरार आरोपितों की तलाश कर रही है।

