Thursday, December 18, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedलोकबंधु अस्पताल में आग से अफरा-तफरी, दूसरी मंजिल में लगी आग.. सुरक्षित...

लोकबंधु अस्पताल में आग से अफरा-तफरी, दूसरी मंजिल में लगी आग.. सुरक्षित निकाले गए 200 मरीज..

लखनऊ: अस्पताल में लगी आग के दौरान के वीडियो भी सामने आए हैं। जिसे देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं । कि कैसे मरीजों की जान बचाई गई। लोकबंधु अस्पताल में लगी आग से दूसरी मंजिल में भगदड़ के हालात बन गए। इस घटना से सबसे ज्यादा प्रभावित आईसीयू का वॉर्ड हुआ। देर रात  आग करीब साढ़े नौ बजे लगी।दूसरे तल पर धुंआ भर गया। जिसकी वजह से मरीजों का दम घुटने लगा। अस्पताल में आग लगने से लपटें दूर तक नजर आ रहीं थीं। सड़क पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर मौके पर दमकल की गाडियां मौके पर पहुंचीं। दमकल टीम ने सिर्फ 32 मिनट में आग बुझा दिया था। हालांकि, फायर ब्रिगेड की टीम और अन्य लोगों की मदद से मरीजों को सकुशल निकाल लिया गया था। सुरक्षित निकाले गए 200 मरीज अस्पताल से निकाले गए मरीजों को राजधानी के अलग-अलग अस्पतालों में शिफ्ट किया गया।  बलरामपुर, केजीएमयू, लोहिया व अन्य अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया गया है। देर रात तक अस्पताल में रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन जारी था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments