पीएम मोदी ने देश की मां, बहनों, बेटियों को समर्पित किया सेना का पराक्रम
इंडिया गौरव ब्यूरो नई दिल्ली, 12 मई । ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
सोमवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि बीते कुछ दिनों में देश का शौर्य और संयम देखने को
मिला। उन्होंने यह पराक्रम देश की माताओं, बहनों और बेटियों को समर्पित करते हुए सशस्त्र बलों
को सलाम किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “पिछले कुछ दिनों में हम सभी ने अपने देश की शक्ति
और संयम दोनों को देखा है। मैं हर भारतीय की ओर से भारत की वीर सेनाओं, हमारे सुरक्षा बलों,
हमारी खुफिया एजेंसियों, हमारे वैज्ञानिकों को नमन करता हूं। हमारे वीर सैनिकों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’
के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन किया है। मैं उनकी वीरता, उनके साहस, उनके
पराक्रम को आज हमारे देश की हर माता, बहन और बेटी को समर्पित करता हूं।”
पीएम मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने जो बर्बरता दिखाई, उसने देश को
झकझोर दिया। छुट्टियां मना रहे लोगों को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर, उनके परिवार के सामने
बेरहमी से मौत के घाट उतारा। इस घटना के बाद हमने आतंकियों को मिट्टी में मिलाने के लिए
सेना को पूरी छूट दी।
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को खत्म करने के लिए हमने भारतीय सशस्त्र बलों को पूर्ण अधिकार
दिए हैं। आज हर आतंकवादी और आतंकी संगठन हमारी बेटियों और बहनों की गरिमा और गौरव को
नुकसान पहुंचाने की कोशिश के परिणामों को समझता है। उन्होंने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ एक
नाम नहीं है। यह देश की सामूहिक भावनाओं और लचीलेपन का एक शक्तिशाली प्रतीक है।”
‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के
उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए हमारे बहादुर सैनिकों ने अद्वितीय साहस का परिचय दिया। उन्होंने
कहा कि भारत द्वारा किए गए इन हमलों में सौ से अधिक खूंखार आतंकवादियों का सफाया कर
दिया गया। पिछले ढाई-तीन दशकों से पाकिस्तान में खुलेआम भारत के खिलाफ साजिश रच रहे कई
आतंकी मास्टरमाइंडों को भारत ने एक ही हमले में ढेर कर दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान गहरी निराशा और हताशा में डूब
गया। वह बौखला गया और इसी घबराहट में उसने एक और दुस्साहस करने की हिम्मत की।
आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई का समर्थन करने की बजाय पाकिस्तान ने भारत को ही
निशाना बनाना शुरू कर दिया। पाकिस्तान ने हमारे स्कूलों, कॉलेजों, गुरुद्वारों, मंदिरों और आम
नागरिकों के घरों को निशाना बनाया। उसने हमारे सैन्य प्रतिष्ठानों को भी निशाना बनाया। लेकिन
इसमें भी पाकिस्तान की पोल खुल गई। दुनिया ने देखा कि कैसे पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल
भारत के सामने तिनके की तरह बिखर गए।


