लोनी, 31 मई । ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र की दौलत नगर कालोनी में घर से एलईडी, इनवर्टर, बैटरी व अन्य सामान चोरी हो गए। घटना के समय परिवार के लोग छत पर सो रहे थे। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। दौलत नगर कालोनी निवासी नजमा ने बताया कि 29 मई की रात गर्मी में बिजली कटौती से परेशान होकर वह परिजन के साथ छत पर सोने चली गई थीं। देर रात चोरों ने घर में घुसकर एक एलईडी, इनवर्टर, बैटरी और बर्तन चुरा लिये। सुबह जाग होने पर कमरे में सामान फैला देखकर उन्हें चोरी का पता चला। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
लोनी..घर से एलईडी, इनवर्टर और कीमती सामान चोरी
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

