Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedलोहड़ी पर्व पंजाबियों की खुशी का त्यौहार, इस आयोजन ने पंजाबियत की...

लोहड़ी पर्व पंजाबियों की खुशी का त्यौहार, इस आयोजन ने पंजाबियत की पेश की एक मिसाल : कमल आहूजा

पंजाबी गीत और संगीत की स्वरलहरियों से सरोबार रहा पंजाबी वैल्फेयर सभा का लोहड़ी पर्व..

लोहड़ी अलाव पर पंजाबियों की धूम, बच्चों की प्रस्तुतियों ने खूब मन मोहा, देर रात तक चला कार्यक्रम..
भाईचारे को कायम रखते हुए पंजाबी वैल्फेयर सभा ने भव्य स्तर पर आयोजित किया कार्यक्रम..
कैथल, 12 जनवरी: पंजाबी गीत-संगीत और नृत्य की स्वरलहरियों के बीच पंजाबी वैल्फेयर सभा का लोहड़ी उत्सव आयोजित हुआ। पंजाबी और पंजाबियत की गर्माहट इस कार्यक्रम में देखने को मिली जहां लोहड़ी के अलाव के इर्द-गिर्द पंजाबी नृत्य की धूम रही, वहीं पर्व की  खास बात गिले शिकवे भुलाकर लोग एक दूसरे से गले मिलते भी देखे गए। कार्यक्रम में  बच्चों की शानदार प्रस्तुतियां व पंजाबी गीतों की धुनों पर लोग कुछ पल सुकून के बिताने के लिए खूब थिरके। यही इस लोहड़ी पर्व की खास बात  है। कार्यक्रम का आगाज मुख्यातिथि प्रमुख समाजसेवी कमल आहूजा विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज सेवी जगदीश कटारिया अन्य गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। जिसके बाद यह कार्यक्रम लगातार देर रात तक तीन घंटे तक अपनी प्रस्तुतियों से हर खासोआम को अपने मोहपाश में बांधने  में सफल हुआ। पंजाबी वैल्फेयर सभा के प्रधान सुभाष कथूरिया व मुख्य संरक्षक इन्द्रजीत सरदाना ने  अतिथियों का अभिवादन किया। उसके बाद गीत और संगीत का कार्यक्रम निरंतर चलता रहा। लव शर्मा डांस एकेडमी से मीनाक्षी शर्मा ने संगीतबद्ध कार्यक्रम का आगाज लोहड़ी गीत से शुरू किया गया।  पंजाबी वैल्फेयर सभा का यह कार्यक्रम सभी को अपने साथ जोड़ने में सफल रहा। चाहे वह नवविवाहित जोड़े थे, छोटे नौनिहाल और बच्चे तथा बेटियां या फिर बुजुर्ग दंपत्ति सभी  ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए खूब मस्ती की।  कोई नृत्य के माध्यम से अपनी छाप छोड़ गया । मुख्यातिथि कमल आहूजा ने लोहड़ी पर्व पर अपने संदेश में कहा कि यह पर्व पंजाबियों की खुशी का त्यौहार है। इस  त्यौहार के माध्यम से रिश्तों में गर्माहट पैदा होती है। उन्होंने कहा कि लोहड़ी पर जब एक साथ सैकड़ों परिवार खुशी की उमंग से  सरोबार रहते हैं तो लगता है कि वास्तव में पंजाबी समुदाय का देश के नवनिर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जगदीश कटारिया ने लोहड़ी पर्व के इस कार्यक्रम से अभिभूत हो कहा कि बच्चों  की प्रस्तुतियों ने उन्हें खूब लुभाया है। यहां आकर महसूस किया है कि अपनों के बीच बैठकर किस उत्साह को हम महसूस कर सकते हैं। उन्होंने आह्वान किया कि समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन समुदाय को संगठनात्मक मजबूती प्रदान  करेगा। उसके बाद हम सब समाज के निर्माण में यथासंभव योगदान देने के लिए आगे बढ़ेंगे।मुख्य संरक्षक इन्द्रजीत सरदाना ने कहा कि साल भर विभिन्न दायित्वों से जूझते हुए हम सब एकत्रित होने की बात कहीं भूल जाते हैं। यह पर्व हमें याद दिलाता है कि हम सबको एक होकर जरूरतमंदों और अभावग्रस्त लोगों के लिए कुछ काम जरूर करना हैं। सभा के प्रधान सुभाष कथूरिया ने अपने संबोधन में लोहड़ी पर्व की बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि यह पर्व हमें यह संदेश देता है कि घर से निकलते समय सुबह हम यह संकल्प जरूर लें कि आज हमें उन लोगों के लिए कुछ करना है जिनको किसी भी चीज की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम सब सभा के कार्यकारिणी के सदस्यों का उनके योगदान के लिए आभार भी व्यक्त करते हैं जिन्होंने दिन रात एक करके इस आयोजन की कामयाबी के लिए अपना यथासंभव योगदान दिया।पंजाबी वैल्फेयर सभा के प्रधान सुभाष कथूरिया ने सभा की गतिविधियों का ब्यौरा देते हुए कहा कि अभी तो पंजाबी  वैल्फेयर सभा के सभी सदस्यों  के सहयोग से पायदान दर पायदान आगे बढ़ते हुए पंजाबी सभा के उत्थान के लिए सभा निरंतर अग्रसर रहेगी। इस कार्यक्रम में लक्की ड्रा भी आकर्षण का केंद्र रहा। इसमें प्रथम पुरस्कार राजीव कालड़ा, द्वितीय पुरस्कार डॉ.पवन थरेजा, तृतीय पुरस्कार राज कुमार दुआ, चतुर्थ पुरस्कार इन्द्रजीत सरदाना को मिला। सफल कार्यक्रम का संचालन महेंद्र खन्ना ने किया।
सभा द्वारा इन महानुभावों को किया गया सम्मानित..
पंजाबी वैल्फेयर सभा द्वारा कार्यक्रम व सभा की विभिन्न सेवा प्रकल्पों में निरंतर सहयोग देने वाले महानुभावों को सम्मानित किया गया। इनमें पंजाबी वैल्फेयर सभा को अपनी बहुमूल्य सेवाएं देने वाले सुषम कपूर,राकेश मल्होत्रा, कविश ग्रोवर,महेंद्र खन्ना,गुलशन चूघ,राजीव कालड़ा,ललित छाबड़ा, अश्विनी खुराना, तुलसी दास मदान को साल के सर्वश्रेष्ठ सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही अपनी प्रस्तुतियों से मौजूद लोगों को मुतासिर करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।
इन सदस्यों ने बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा..
इस अवसर पर प्रधान सुभाष कथूरिया, हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत,मुख्य संरक्षक इन्द्रजीत सरदाना, सुषम कपूर, राकेश मल्होत्रा,राजकुमार मुखीजा,तुलसीदास सचदेवा, नरेंद्र निझावन, प्रदर्शन परुथी संजीव जग्गा,सतीश चावला, राजेन्द्र खुराना, रामकिशन डिगानी,कृष्ण नारंग ,कंवल तनेजा,दर्शन हंस, ज्ञानप्रकाश कुमार, अश्वनी खुराना, गुलशन चुघ, जगदीश कटारिया, राजेंद्र  कुकरेजा, संदीप मलिक, चंद्रशेखर नरूला,नरेश कालड़ा,राजीव कालड़ा, ललित छाबड़ा, श्यामलाल खेरा, अजय भंजाना, राजकुमार दुआ, हरीश  तागरा, सुरेन्द्र कत्याल, संजय सेतिया, भारत खुराना, राकेश टंडन, विजय टंडन, , मदन खुराना, अरविंद चावला, मनोहरलाल आहुजा, वीके चावला,विजय गांधी,महेश धमीजा,दीपक कुमार, अरविन्द कक्कड़,रमेश कुमार वलेचा,ललित कालड़ा,मोनी चुघ,सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments